जौनपुर (01फर.)। महराजगंज बाजार का सात दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से बाजारवासियों का धैर्य टूट गया। और एसडीओ का यूबीआई के सामने पुतला फूंककर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया।
बता दें कि बाजार क्षेत्र में सौभाग्य योजना के तहत नवीन विद्युतीकरण हुआं था। नवीन विद्युतीकरण होने के दूसरे ही दिन से बाज़ार में लगे केबल कही जल कर सुलगने लगे तो कही आतिशबाजी की तरह जलने लगा जिससे बाजार क्षेत्र का नजारा दहशतनुमा देखने को मिल रहा था। हफ्ते भर पूर्व अचानक बाज़ार का विद्युत गुल हो गया। सात दिनों से विद्युत आपूर्ति बाजार का ठप्प होने व्यापारियों का धर्म को गया और शुक्रवार को यूबीआई बैंक के सामने बिजली एसडीओ का पुतला बनाकर नारेबाजी करते हुए आग के हवाले कर दिया। बिजली आपूर्ति न होने से बाजार वासियो में आक्रोश व्याप्त है। इस सम्बंध में महराजगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष अरविंद सोनी, मुकुंद लाल जायसवाल, फूलचंद्र जायसवाल, मोतीलाल गुप्ता,स्वामीनाथ उमर और बाज़ारवासियों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति जल्द न शुरू हुई तो हम धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करने पर मजबूर होंगे।
Home / Latest / जौनपुर। विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से नाराज बाजारवासियों ने फूंका पुतला, चक्काजाम करने की दी चेतावनी।