जौनपुर (01फर.)। सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में अज्ञात रोडवेज बस की चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के लिए लें जाते समय एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की इलाज वाराणसी में चल रहा है।
सिकरारा के गुलजारगंज बाजार में मीरगंज क्षेत्र के मीरपुर गांव से सतीश कुमार पुत्र फूलचंद्र भोज्यवाल की शादी गुलजारगंज निवासी रामाश्रय भोज्यवाल की पुत्री गीता भोज्यवाल की शादी के लिए बारात आई थी। गुलजारगंज रामलीला मैदान में द्वार पूजा के लिए सभी बाराती सज रहे थे। डीजे की धुन पर दर्जनों युवक डांस कर रहे थे। उसी समय बारात से निकल कर दो युवक काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की तरफ घूमने निकल गए। मछलीशहर की तरफ से लगभग 9:00 बजे के करीब एक लाल रंग की रोडवेज बस तेज गति से आ रही थी और दोनों युवकों को रौदते हुए आगे निकल गई। छत से देख रहे कुछ लोगों ने नीचे उतरकर मोटरसाइकिल से पीछा किया लेकिन रोडवेज नहीं पा सके लोगों ने 100 नंबर एंबुलेंस को फोन किया।सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडेय हमराहियो के साथ पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन वहां चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी पहुंचते ही पंचम मौर्य पुत्र चंदन मौर्य उम्र 15 वर्ष निवासी मीरपुर थाना मीरगंज ने दम तोड़ दिया। जबकि घायल युवक लकी भोज्यवाल पुत्र मुरली भोज्यवाल का इलाज वाराणसी में चल रहा है। इधर घटना की खबर सुनते ही घराती और बारातियों में कोहराम मच गया किसी तरह शादी की रस्म अदा करते हुए भोर में ही लड़की की विदाई कर दी गई।