Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पूर्व विधायक ने कहा अब किसी को दलित उत्पीड़न एक्ट में परेशान नहीं होने दूगां।

जौनपुर। पूर्व विधायक ने कहा अब किसी को दलित उत्पीड़न एक्ट में परेशान नहीं होने दूगां।

जौनपुर। केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के विधानसभा मड़ियाहू के निवासियों के घर एवं द्वार द्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू कर दिया है। श्री चौधरी लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभाओं को 2024 से पहले अपना बना लेने का प्रयास तेजी के साथ कर रहे हैं। शोक संवेदना व्यक्त करना हो अथवा उनके मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होना हो पूर्व विधायक श्री चौधरी अपने तूफानी दौरा के साथ लोगों के दुखों और सुखों में शामिल होना शुरू कर दिया है। शनिवार को किशुनदासपुर में रमाशंकर यादव (पप्पू) पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पिता के निधन की सूचना पाकर परिजनों के बीच पहुंचे, इसी तरह विधानसभा मछलीशहर के ग्रामसभा रानीपुर,जमुआ मे शीतला प्रसाद तिवारी के निधन पर और परसथ में दिलीप पाठक के माताजी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए ईश्वर से परिजनों को असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की मांग किया। उनके साथ भाजपा संगठन के जिला मंत्री श्याम दत्त दुबे, भैयालाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लोकसभा क्षेत्र में मामूली बात पर नहीं लगेगा एससी/एसटी एक्ट।
लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर में अपने शुभचिंतकों से मिलने के पहले मड़ियाहूं नगर के पत्रकार राजेश पांडेय के दुकान पर पत्रकार वार्ता करते केराकत के पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश चौधरी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में बिना अपराध और मामूली बातों जैसे मामलों में बिना पक्ष विपक्ष जाने दलित उत्पीड़न कानून नहीं लागू करने दिया जाएगा। इसके लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व से बात भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में काफी लोगों को दलित उत्पीड़न एक्ट में फंसा कर उनके जीवन को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है जो भाजपा संगठन को कतई बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के जनता से अपील किया कि अगर ऐसी सूचना मिलती है तो हमें सूचित कर बुलाएं हम उनके साथ खड़ा मिलूंगा। लेकिन यह भी कहा कि किसी को अनायास कोई भी परेशान न करें जिससे जांच उनके विरुद्ध पाया जाय। उन्होंने कहा कि मड़ियाहूं हमारा ननिहाल है मैं कभी महीनों यहां रहता था ऐसे में मड़़ियाहूं विधानसभा से हमारा पुराना नाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!