जौनपुर। रामपुर धनुहां बाजार का विजय दशमी शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मेला समितियों ने मनाया। इस अवसर पर धनुहां मेला मैदान पर राम रावण युद्ध देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक एवं रामभक्त मौजूद रहे। पूरा मेला मैदान राम रावण के युद्ध से जय श्री राम के नारों से गूंज रहा था। मेला मैदान में श्री राम अपने रथ पर सवार होकर रावण से युद्ध करते देखे गए। थोड़ी देर बाद श्री राम द्वारा रावण युद्ध में मारा गया। श्री राम ने रथ से ही रावण को तीर चलाकर रावण के प्रतीकात्मक पुतलों में आग भी लगाया। जिसके बाद तेज धमाकों के साथ रावण का पुतला दहन होने लगा। मेले में आकर्षक झूले एवं काफी संख्या में खिलौने की दुकानें और अन्य दुकानें लगाई गई है। यह मेला पूरी रात चलती रहेगी। शनिवार को भरत मिलाप का आयोजन मेला कमेटी द्वारा किया गया है।