जौनपुर(01फर.)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास गुरुवार को देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार के भिड़ंत हो जाने पर कार में सवार दम्पति घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से पत्नी को वाराणसी रेफर कर दिया।
आजमगढ़ के सरायमीर निवासी पप्पू सेठ 40 वर्ष अपनी पत्नी के साथ जौनपुर से एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेकर देर रात वैगनआर कार से घर लौट रहे थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार पीछे से जा भिड़ी। जिससे कार में सवार दम्पति घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से पत्नी को हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।