जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित ग्राम सर्वेमऊ में एक महिला द्वारा अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने पट्टी के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर तहरीर के आधार पर महिला की तलाश कर रही है। हलांकि खबर लिखे जाने तक महिला तेज तर्रार पुलिस के पकड़ से दूर रही है।
मिली खबर के अनुसार ग्रामवासी सत्य प्रकाश शुक्ला नामक व्यक्ति घर के पास नाली की सफाई कर रहे थे उसी समय पड़ोसी महिला अपने पुत्र के साथ उन पर हमला कर दिया और युवक के प्राइवेट पार्ट पर वार शुरू कर दिया परिणाम स्वरूप सत्य प्रकाश बेहोश होकर गिर पड़े उनको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन घटना की खबर पुलिस को देते हुए शव लेकर घर वापस लौट गये। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक घटना को अंजाम देने के बाद महिला और उसका पुत्र दोंनो मौके से फरार हो गये थे। पुलिस विधिक कार्यवाई करते हुए अब अभियुक्ता की तलाश कर रही है जो अभी पुलिस पकड़ से दूर है।
Home / Latest / जौनपुर। प्राइवेट पार्ट पर हमला कर महिला ने पुरुष को उतारा मौत के घाट, एफआईआर दर्ज तफ्तीश जारी।