जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुकसाना कमाल फारूकी ने अपने आवास पर आकस्मिक शोक सभा आयोजित किया। शोक सभा में 82 वर्ष की उम्र पार कर रहे सपा के राष्ट्रीय संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित लोगों ने उनकी चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर शोक सभा में बोलती हुई नगर अध्यक्ष श्रीमती रुकसाना फारूकी ने कहा कि स्व. मुलायम सिंह यादव समाजवाद के पुरोधा के रूप में जब तक जीवित रहे राजनीतिक हलचल के रूप में देखे जाते थे। उनका मुख्यमंत्रित्व कॉल हो अथवा देश की रक्षा मंत्री के रूप में कार्य करने की शैली हो, जब भी उन्हें देखा गया वह हमेशा सहज, सजग एवं देश, प्रदेश के प्रति निष्ठावान मूर्ति के रूप में दिखाई पड़ते थे। आज जब उनके निधन का समाचार टीवी चैनलों के माध्यम से सुनाई पड़ा तो मन द्रवित हो उठा। और सोची कि देश का एक ऐसा पुरोधा चला गया जिसने समाजवाद के हर क्षण को अपने जीवन में उतारे रखा था।
इस मौके पर समाजसेवी कमाल फारुकी, वैश्य फारूकी, अत्ताउल्लाह खान, मेराज अहमद टीवीएस एजेंसी, इकबाल अहमद जका उल्लाह अंसारी, शहजादे, राजाराम, सज्जाद अंसारी, फैजुल अहद, कफील अहमद, ओमान , हम्माद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। राजनीति के युगपुरुष एवं समाजवाद के पुरोधा के रूप में रहे सपा संरक्षक- बोली नगर अध्यक्ष रुकसाना