जौनपुर। केराकत विधानसभा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी का 62 वां जन्मदिन अर्पण महोत्सव के रूप में 9 अक्टूबर दिन रविवार को केराकत तहसील के बाबू बैजनाथ प्रसाद शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान छितौना के प्रांगण में मनाया जाएगा। यह अर्पण महोत्सव सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन के साक्षी के रूप में लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। श्री चौधरी के जन्मदिन पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं वनवासी समाज के प्रतिभाशाली छात्राओं को साइकिल और समाज के परिवारों को भोजन पात्र एवं नौनिहालों को पाठ्य सामग्री अर्पण किया जाएगा। जन्मदिन को विशाल रूप देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा एवं विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ राजीव श्री गुरुजी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जनपद के दिग्गज भाजपा नेता, जिलाध्यक्ष, विधायक एवं सांसद के अलावा भाजपा संगठन के पदाधिकारी के मौजूदगी का भी जानकारी दिया गया। श्री चौधरी के जन्मदिन पर करीब 5000 लोगों की उपस्थिति माना जा रहा है।