जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के पवन चित्र मंदिर के सामने लगा आईसीआई के एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए गया विनीत कुमार यादव से उच्चकों ने एटीएम कार्ड बदलकर भाग गया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। पीड़ित ने 112 नंबर को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद थाने में सूचना देने की बात पुलिस ने कही। इसके बाद विनीत कुमार यादव के मामा संतोष कुमार यादव ने मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर उच्चकों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया है। संतोष कुमार यादव ने बैंक से अपने एटीएम कार्ड को लाक करवा दिया है।