जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बेलवा गांव में गुरुवार की रात एक विवाहिता ने अपने 4 वर्ष के दूधमुंहे बच्चे को छोड़कर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। दो दिन पूर्व पति से झगड़ा होने के कारण विवाहिता ने मौत जैसी आत्मघाती कदम उठाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिवपुर गांव निवासी वेद प्रकाश गौतम की पत्नी गुंजा गौतम 25 वर्ष रोज की भांति रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। गर्मी अधिक होने के कारण परिवार के अन्य सदस्य घर के बाहर सो रहे थे। भोर में पति जब कमरे का दरवाजा खटखटाने लगा तो दरवाजा अंदर से बंद था। रोशनदान से देखा तो वह दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटक रही थी। परिजन किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर गए और उसे नीचे उतारा। जिसके बाद विवाहिता की मौत की खबर उसके मायके मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के याकूतपुर भवानीपुर गांव में उसके मायके पिता राजदेव को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पिता राजदेव ने पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद मड़ियाहूं कोतवाली से इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घटना की जांच किया और मृतक विवाहिता के बारे में जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में परिजनों की माना जाए तो विवाहिता गुंजा गौतम और उसके पति वेद प्रकाश गौतम में काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके कारण बीते 2 दिनों से अलग-अलग रह रहे थे। किसी बात को लेकर मौत के 4 घंटे पूर्व गुंजा गौतम से कहासुनी भी हुई थी। जिसके कारण वह नाराज चल रही थी। और रात में घर के अंदर रोशन दान में दुपट्टे से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतका के पास एक 4 वर्ष का पुत्र है।
मामले में कोतवाल ओम नारायण सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। घटना की जांच कराई जा रही है।