Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। कब्र से खोदकर निकाला गया शव, दोबारा कराया जाएगा शव का पोस्टमार्टम

जौनपुर। कब्र से खोदकर निकाला गया शव, दोबारा कराया जाएगा शव का पोस्टमार्टम

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भिवरहा कला निवासी राजेश गौतम पुत्र जोखन की काशियापुर गांव के कुएं में बरामद शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवालिया निशान उठाने के बाद बुधवार को दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए नौ माह बाद खुदाई कर शव को कब्र से बाहर निकाला गया। इस दौरान नामित मजिस्ट्रेट और भारी मात्रा में पुलिस मौजूद रही। मामले में मृतक के भाई ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर चिकित्सक और पंचायत नामा भरने वाले अधिकारी पर आरोप लगाते हुए गुहार लगा रखा था। बुधवार को नामित मजिस्ट्रेट एसडीएम न्यायिक केराकत कुनाल गौरव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार की निगरानी में दोबारा पोस्टमार्टम हेतु जमीन से खुदाई कर मृतक का अवशेष निकाला गया। जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी है।
मृतक का शव बीते चार जनवरी मंगलवार की रात क्षेत्र के कसियापुर गाँव स्थित एक कुएं में पायी गयी थी। शव मिलने के समय से सप्ताह भर पूर्व घर से लापता था। जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्या द्वारा 29 दिसम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच उसका शव गांव के कुएं से मिला। जिसमें परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जतायी गयी, दबी जुबान क्षेत्र में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की चर्चा हुई थी। मामले में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि भाई की आपत्ति के बाद दोबारा पोस्टमार्टम हेतु अवशेषों को जिला मुख्यालय भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। इस दौरान थानाध्यक्ष संजय सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!