जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के बाजारों से जिलापंचायत द्वारा जबरजस्ती कर वसूला जा रहा है जिससे ब्यापारियों में रोष ब्याप्त है। जिला पंचायत के तरफ से बाजारों में कोई सुविधा नहीं है जबकि दो साल से कोरोना काल में ब्यापारी उबरे नहीं है तब तक उनके उपर एक और कर डाल दिया गया है।
जिलापंचायत अधिकारी और मुफ्तीगंज के ब्यापारियों से शनिवार को दोपहर में कुछ झड़प भी हुआ इसके बाद ब्यापारियो ने मुफ्तीगंज चौकी पर तहरीर दी। इसके बाद जिलापंचायत अधिकारी देवकली बाजार से मुफ्तीगंज चौकी पर वापस आये। ब्यापार मंडल मुफ्तीगंज के अध्यक्ष शिवकुमार साहू, ग्राम प्रधान दिलीप मोदनवाल,भाजपा के आलोक राय के बीच ब्यापारियों और जिलापंचायत अधिकारियों के बीच बैठक कर समझौता कराया गया ।