जौनपुर। केराकत क्षेत्र के नदौली गाँव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार की सुबह पढ़ने गया कक्षा आठ के छात्र को सर्प ने काट लिया, हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।गौरतलब हो कि नदौली गांव निवासी महेंद्र पाल पुत्र सुरेंद्र पाल पास के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पड़ने गया था पड़ते समय शौच लग गाय तो शौच करने के लिए स्कूल परिसर में बने शौचालय में करने के लिए जैसे ही बैठा कि पहले ही शौचालय में छुपा सर्प ने काट लिया।सर्प काटने की सूचना जैसे ही बच्चे ने अध्यापकों को बताई तो अध्यापकों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन बच्चे की हालत देख आनन फानन में केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालात नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।