जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के कटहरी गांव में गुरूवार की देर शाम विवादित जमीन के विवाद को सुलझाने पहुंचे उपजिलाधिकारी माज अख्तर राजस्व टीम के साथ कब्जा हटवाने लगे तभी अक्रोशित महिलाओं ने जमकर बवाल किया। मामला गंभीर होते देख राजस्व टीम समेत पुलिस भागने पर मजबूर हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के साथ एसडीएम दोबारा गांव में पंहुचे लेकिन बवाल होने के डर से आधे घंटे बाद बैरंग वापस लौट गये। बता दे कि गांव में शंकर सरोज और वीरेन्द्र सरोज के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में 2016 से चल रहा है।
गुरूवार की देर शाम एसडीएम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जबरदस्ती एक पक्ष का मड़हा और नाद हटवाने लगे तो मौजूद महिलाओं ने गैलन में पेट्रोल, डीजल लेकर आत्मदाह की धमकी देते हुए विरोध करने लगी, इस पर महिला पुलिसकर्मियों ने गैलन छीन लिया। इसके बाद महिलाओं से एसडीएम की तीखी नोंक झोंक हुई। जब प्रशासन ने जबरदस्ती दूसरे का कब्जा हटाने का प्रयास किया कुछ लोगों ने मड़हे में आग लगा दी और पत्थरबाजी होने लगी। आगजनी और पत्थरबाजी देख एसडीएम और पुलिसकर्मी भाग लिए। आधे घंटे बाद सीओ गौरव शर्मा के साथ एसडीएम और अधिक पुलिसकर्मियों के साथ गांव में पंहुचे लेकिन ग्रामीणों के विरोध देख मौके पर जाने की हिम्मत नहीं हुई और कुछ देर बाद बैरंग वापस हो लिए।इस संबंध में उपजिलाधिकारी माज अख्तर ने बताया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के जमीन पर अवैध कब्जा किया था, जिसको हटाने के लिए गया था, हटाने के बाद एक पक्ष की महिलाओं ने खुद ही मड़हे नें आग लगा लिया था, पत्थरबाजी मेरे संज्ञान में नहीं है, सुनने में आया है कि छत से महिलाओं ने पत्थर फेंका।