जौनपुर(31जन.)। रामपुर विकास मुख्यालय पर गुरुवार को विधवा, विकलांग पेंशन योजना के तहत फार्म भरे जा रहे थे, इसी बीच नशे में धुत एडीओ समाज कल्याण अधिकारी ने महिला लाभार्थियों से बदसलूकी करने पर नाराज मड़ियाहूं के अपना दल विधायक डॉक्टर नीला तिवारी ने एसओ को बुलाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर पहुंचे एसओ ने तुरंत गिरफ्तार कर थाने ले गए। जहां से उसे मेडिकल मुआयना कराने के लिए पीएचसी भेजा अत्यधिक नशे की हालत में होने के कारण डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गुरुवार की शाम लगभग 3:00 बजे भाजपा के महत्वाकांक्षी पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों का फार्म भरा जा रहा था कि उसी समय अपना दल विधानसभा मडियाहूं के विधायक डॉ. लीना तिवारी भी पहुंचकर लाभार्थियों से पेंशन योजना के विषय में सरकार की उपलब्धियां बताने लगी। तभी कुछ महिलाओं ने रामपुर ब्लाक के एडीओं समाज कल्याण अधिकारी आनंद राय की शिकायत किया कि नशे में धुत होकर आधे घंटे से हम महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। विधायक ने मामले की गंभीरता को लेते हुए तुरंत उसे पकड़वाया और जांच में पाया कि वह नशे में पूरी तरह धूत है तो थानाध्यक्ष हरि प्रसाद यादव को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ ने उसे गिरफ्तार करके थाने लाए और मेडिकल मुआयना के लिए पीएचसी रामपुर भेजा जहां अत्यधिक शराब पीने की वजह से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। एसओ ने बताया कि मेडिकल मुआयना हो जाने के बाद उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई होगी।
Home / Latest / जौनपुर। दुर्व्यवहार करने पर विधायक ने नशे में धुत एडीओ समाज कल्याण अधिकारी को पकड़वाया