जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने मोबाइल शॉप एवं एक क्लीनिक का ताला तोड़कर नगदी समेत तीन लाख से अधिक की चोरी कर चोर फरार हो गए। घटना की सूचना सुबह जब दुकान पर व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तब चला तो पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दिया सूचना के बावजूद मुफ्तीगंज चौकी पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
बताते हैं कि सेवई नाला निवासी रवि कुमार मौर्या संदीप मोबाइल शॉप एंड रिपेयरिंग सेंटर एवं डॉक्टर सी एस सिंह अवंतिका क्लीनिक सेंटर के नाम से मुफ्तीगंज बाजार में दुकान एवं क्लीनिक खोल रखा है। बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए और चोरी की घटना का अंजाम देकर तीन लाख से अधिक सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना सुबह चलने के बाद पीड़ित लोगों ने मुफ्तीगंज चौकी पुलिस को सूचना दी। लेकिन मौके पर 10:00 बजे तक पुलिस नहीं पहुंची। व्यापारी डाग स्क्वायड मंगाकर चोरी का पता लगाने की मांग कर रहे हैं। करीब 10:30 बजे चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है।