जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के तेजीबाजार स्थिति अटरा गांव निवासी बिरेंद्र तिवारी बदलापुर तहसील परिसर में अधिवक्ता थे। कुछ दिन पूर्व तबियत बिगड़ते देख स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई और उपचार के दौरान उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई। जिसकी खबर लगते ही बदलापुर तहसील अधिवक्ता संघ में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं मृतक अधिवक्ता बिरेंद्र तिवारी के शव को अंतिम दर्शन के लिए तहसील परिसर लाया गया। जहां अधिवक्ता संघ के लोगों ने माला फूल चढ़ाकर भावहीन श्रद्धांजलि अर्पित किए।
डेंगू के भय तीन दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता।
बदलापुर तहसील अधिवक्ता संघ के लोगों ने डेंगू संक्रमण के भय से 24 सितंबर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जिसकी जानकारी तहसील अधिवक्ता संघ के महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ने दिया।