जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत हुसेनाबाद गांव से पुलिस ने एक आरोपित को नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर सम्बंधित धारा में चालान भेज दिया।
क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सुफियान उर्फ नाटे कुरैशी पुत्र मुमताज कुरैशी को बुधवार की सुबह कोतवाली निरीक्षक सदानंद राय के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक वरुणेन्द्र राय ने गिरफ्तार किया। उक्त आरोपित हुसेनाबाद नहर पुलिया के पास से 55 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया। सुफियान पर पूर्व में भी पशु क्रूरता व आबकारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में चार मामला दर्ज हैं।