जौनपुर(31जन.)। रामनगर ब्लाक ,रामपुर व मड़ियाहूं ब्लाक के अलावा नगर पंचायत मड़ियाहूं व सुरेरी प्राथमिक विद्यालय पर कैम्प लगाकर वृद्ध, विकलांग, विधवा पेंशन फॉर्म भरा गया। रामनगर विकास खण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को विकास खण्ड अधिकारी रामचरित्र यादव की देख रेख में लोगों ने उपस्थित होकर फार्म भरा गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। रामनगर विकास खण्ड मुख्यालय पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को आगे बढ़ाने के लिए पेंशन कैंप लगाया गया। कैम्प में रामनगर विकास खण्ड 99 ग्राम पंचायतो के लिए सभी पात्र लोगों को जो योजना से अब तक वंचित रहे। उन्हें इस योजना का लाभ दिलाना मुख्य उद्देश था। मडियाहूं के विधायक लीना तिवारी ने कहा कि वृद्धा या विधवा पेंसन से जो लोग अनभिज्ञ रह गए है उन्हें अब कही और जाने की आवश्यकता नही बस हमारे कार्यालय में आइये । उसके बाद आपको कुछ नही करना है ये आपका हक है इससे अनभिज्ञ रहने की जरूरत नही। हम आपके साथ है । क्योंकि आपका साथ ही हमारी ताकत है। ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह (मखड़ू)ने बताया कि क्षेत्र के बृद्ध विकलांग और विधवा जो अब तक पेंशन से वंचित हैं। उन्हें सरकार की इस योजना से उन्हें जोड़कर हर मांह पेंशन दिया जाएगा। कैंप में काफी संख्या में क्षेत्र से लोगों ने फार्म भरा।भीड के कारण कई काउंटर बनाए गए थे। जिससे पात्र लोगों को फार्म भरने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। फार्म भरने की संख्या हजारों में थी। एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव ने बताया कि वृद्धा पेंशन 1323,विकलांग पेंशन 124 व विधवा पेंशन 313 ने फार्म भरा गया।इस मौके पर अरुण यादव, दीपक सिंह, इंद्रजीत पाल, शिवशंकर मौर्या, विष्णु प्रिया, ग्राम विकास अधिकारी व दयाशंकर सिंह, शिवशंकर सिंह, राजेश सिंह, रमेश यादव, ओमप्रकाश पाण्डेय, विनय सिंह, चन्द्रभान यादव, धर्मेन्द्र यादव, वकील दुबे, ब्रम्हदेव गिरी, रोशन सिंह, जिलाध्यक्ष अपनादल एस उदय पटेल, जिलामहासचिव अपनादल चन्द्रशेखर पटेल सहित समस्त प्रधान व ब्लाक के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।