जौनपुर। जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें भीषण आग लग गई है जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामूली चोटें आई है। कार आग की चपेट में आने से धूधू कर जल उठा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को हैदरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल किसी कार्य से लखनऊ गए थे। जहां से वह मंगलवार की सुबह जौनपुर कार्यालय लौट रहे थे। जैसे ही वह हैदरगढ़ हाईवे के पास पहुंचे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई कार जबरदस्त टक्कर के कारण उसमें अचानक आग लग गई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को गंभीर चोटे आई है। आसपास के लोगों ने उन्हें हैदरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। फिलहाल उनके कार में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ का इलाज हैदरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर डॉक्टर ईलाज कर रहे हैं।