जौनपुर। मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले वाराणसी मंडल स्तरीय बैठक जौनपुर जिले के सिकरारा चौराहा स्थित शहनाई मैरिज हॉल में संपन्न हुई बैठक में मनिहार समाज के लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया एवं प्रदेश अध्यक्ष जनाब अब्दुल जब्बार ने मनिहार समाज से लोअर पीसीएस के पद पर नियुक्त जनाब निसार अहमद को साल एवं मेडल देकर सम्मानित किया मनिहार समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में अच्छे अंक अर्जित कर सफलता पाने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया मनिहार समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खाएंगे लेकिन बच्चों को जरूर पाएंगे तो वही प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब हाफिज रियाज साहब ने कहा कि जो लोग अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ रहेंगे उन्हें संगठन के द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पूरी मदद दी जाएगी जिलाध्यक्ष याकूब अली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ेंगे पढ़ागे मनिहार समाज को आगे बढ़ाएंगे जो पढेगा वही बढ़ेगा के तर्ज पर उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे लोअर पीसीएस का पद हासिल करने वाले जनाब निसार अहमद से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए मनिहार समाज से मेडिकल की छात्रा नगमा बानों ने समाज के लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए इंग्लिश में स्पीक किया जिसको सुनकर वहां मौजूद मनिहार समाज के लोगों का कलेजा गदगद हो गया अंत में बैठक का समापन करते हुए जनाब महफूज उर रहमान राष्ट्रीय सचिव ने एक नई ऊर्जा देते हुए कहा कि इसी तरह से हौसला बढ़ता रहा तो आने वाले समय में निचले पायदान पर रहने वाले मनिहार समाज के लोगों को संगठन से धन अर्जित कर उन्हे रोजगार दिलाया जाएगा और अंत में बैठक का समापन किया गया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जब्बार अहमद, उपाध्यक्ष हाफिज रियाज साहब, राष्ट्रीय सचिव महफूर्जुरहमान साहब, डॉक्टर मुराद अली, पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर प्रदेश महासचिव जनाब शकील अहमद, प्रदेश कोषाध्यक्ष सफीक अहमद, प्रदेश प्रवक्ता मौलाना इब्राहिम कासमी साहब, कार्यकारिणी सदस्य जनाब इस्माइल साहब, मंडल उपाध्यक्ष मेराज साहब गोरखपुर आदि लोग मौजूद रहे।