जौनपुर। मछलीशहर के श्याम सुंदर पैलेश में विश्व हिंदू परिषद की विभाग योजना बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता केंद्रीय सहमंत्री राजेश जी ने विहिप के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। जिसमें संपूर्ण नवरात्रि के दौरान दुर्गा अष्टमी, दशहरा में शस्त्र पूजन, गोपाष्टमी में गो पूजन, समाज में गौ वंश के संरक्षण और उनकी आर्थिक और आयुर्वेद में उपयोगिता को बताना, हित चिंतक अभियान इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला।
उसके उपरांत प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश जी ने संगठन का विस्तार, समिति निर्माण एवं साप्ताहिक सत्संग तथा हिंदू समाज में उसके महत्व को विस्तार से बताया। उक्त कार्यक्रम में प्रान्त सह संगठन मंत्री नितिन जी, प्रान्त सह मंत्री कृष्ण गोपाल जी, विभाग संगठन मंत्री बालेन्द्र जी, विभाग अध्यक्ष उदयराज जी, विभाग मंत्री महेंद्र जी, विभाग सह संयोजक आशुतोष सिंह, जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश जी, जिला अध्यक्ष मछलीशहर रामसहाय जी, जिला मंत्री जौनपुर जनमेजय जी, जिला सह मंत्री डॉ आशीष मिश्र, सुनील मौर्या, जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय प्रकाश जी, कृष्णानंद जी, नारायण दुबे सहित दोनों जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।