जौनपुर(31जन.)। मुफ्तीगंज विकास खंड के शिवनगर बाजार में शाखा प्रबन्धक अम्बिकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के परिसर में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वित्तीय समावेशन में आने वाले डिजिटल बैंकिंग की सुविधा के विषय में ग्राहको को जानकारी दी गयी। क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी नितिश पाण्डे ने बताया कि ए टी एम के जरिए फ्राडगिरी करने वालों से कैसे आप लोगों को सावधान रहना है धोखेबाजों से सावधान रहना है उन्होने सबको जागरूक किया एफ एल सी गुल्जार राम ने डिजिटल बैंकिंग में आने वाले जीवन ज्योती,अटल पेंशल योजना,जीवन सुरक्षाबीमा,ऋण योजना के बिषय में बिन्दुवार जानकारी दी इस अवसर पर सुबाष राय, राममुरत यादव, बचाऊ यादव,संजय खरवार,शिवलाल गुप्त प्रवेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।