जौनपुर। केराकत कोतवाली के सोसापट्टी ग्राम सभा के झारी के पूरा में बिती रात को बारिस बंद होने के बाद जमीन में पानी सलसला जाने के कारण कच्चा मकान भराभरा कर गिर गया जिससे किसी ब्यक्ती को कोई अनहोनी नहीं हुई लेकिन घर में रखा सामान मिट्टी में दब कर खराब हो गया ।
झारी के पूरा गांव निवासी दिनेश यादव का कच्चा मकान बीती रात में भराभरा कर गिर गया। उसमें गृहस्थी का सारा सामान पशुओं का भूसा सहित लगभग 50 हजार सामान दबकर खराब हो गया। इसकी सुचना राजस्व विभाग को दे दिया गया है।