जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत आसमान पट्टी से कुछ ही दूरी पर दुकान से लौट रहे युवक के साथ बाइक सवार बदमाशो ने लूटपाट किया। पीड़ित थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। गौरतलब हो कि गया गौंड मुडैला थानागद्दी मोड़ के पारापाटी में डॉक्टरी की दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे कि घर से थोड़ी ही दूर पर तीन बाइक पर छः लोग सवार होकर आये और गाड़ी रोकर जबरन जेब से नगद छः हजार समेत झोला लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।