जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना के नयपूरा गांव से भैंस चोर रत्तीलाल सामा का दो भैंस बीती रात आठ बजे छोड़कर पीकअप पर लाद कर भाग रहे थे। मुफ्तीगंज चौकी इन्चार्ज को फोन करके सुचना दिया गया। मुफ्तीगंज चौकी इन्चार्ज शिवप्रसाद पान्डेय ने वायरलेस कर घेराबंदी करवाया। जिससे जलालपुर पुल के नीचे जलालपुर पुलिस ने भैंस चोरों को पकड़ कर थाने ले गये। रात में ही पुलिस वाले रत्तीलाल सामा का भैंस वापस कर दिए। चोरों का चालान सुबह कर जेल भेज दिया गया।
केराकत में भी खूंटे से बधी तीन भैंस चोरी।
केराकत कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत कोहारी गांव में बीती रात चोरों ने खूंटे बधी तीन भैंस को चोर लेकर चंपत हो गये। गौरतलब हो कि चंद्रशेखर यादव रोज की भांति तीनों भैंसो को खूंटे में बाधकर सो गये। आधी रात बीत जाने के बाद चोरों ने खूंटे में बंधी तीनों भैंसो को लेकर चंपत हो गये। परिजनों की नींद खुली तो खूंटे पर बधी भैंस गायब देख पैरो तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में परिजनों ने आसपास तलाश की। नही मिलने पर पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस गई।