जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के सुरेरी ग्राम में बुधवार की रात मूसलाधार बारिश में आकाशीय बिजली से महिला की मौत हो गई। महिला घर से निकल कर खेत की तरफ जा रही थी। नीम के पेड़ से होते हुए बिजली उसके ऊपर गिर गई। बिजली गिरने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई।परिजन उसे भदोही स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सुरेरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बुधवार की रात 8:00 बजे मूसलाधार बारिश हो रही थी।इसी बीच 35 वर्षीय सुमित्रा देवी पत्नी विनोद घर से निकलकर खेत की तरफ जा रही थी। थोड़ी देर दूर जाने के बाद आकाशीय बिजली कड़कड़ाने लगी तो सुमित्रा देवी नीम के पेड़ के नीचे रुक गई।
बिजली की तड़तड़ाहट के साथ नीम के पेड़ पर गिरी जिससे नीम का एक हिस्सा टूट गया और बिजली सीधे महिला के ऊपर जा गिरी। चूंकि घर से थोड़ी दूर पर ही बिजली गिरी थी परिजन महिला की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। झुलस कर तड़पड़ा रही सुमित्रा देवी को परिजनों ने तुरंत उठाकर भदोही जनपद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर थोड़ी देर तक इलाज होने के बाद उसकी मौत हो गई।मौत की समाचार जैसे घर पर परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक महिला सुमित्रा देवी के पास तो पुत्र अंकित 13 वर्ष एवं संपर्क 6 वर्ष एवं एक पुत्री सृष्टि 10 वर्ष है। परिजनों की माली हालत ठीक नहीं है।