जौनपुर। मड़ियाहूं ब्लॉक पर वर्तमान प्रमुख रेखा देवी यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पूर्व प्रमुख प्रत्याशी ज्योति यादव ब्लॉक में भ्रष्टाचार दूर करने के लेकर एक तिहाई बीडीसी के साथ सोमवार की शाम जिलाधिकारी मनीष वर्मा के कार्यालय पहुंचकर 62 बीडीसी का हलफनामा तस्दीक कराना चाहा। लेकिन जिलाधिकारी के नहीं रहने के कारण सभी बीडीसी यह कहते हुए घर लौट गए कि आज नहीं तो कल अब रेखा देवी नहीं ज्योति यादव बनेगी प्रमुख।
मड़ियाहूं ब्लाक में कुल 106 बीडीसी चयनित है। सोमवार को पूर्व प्रमुख प्रत्याशी ज्योति यादव अपने पति पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय हिंद यादव के साथ 25 बीडीसी सदस्यों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचे। लेकिन जिलाधिकारी के मौजूद नहीं रहने के कारण दूसरे दिन आने की बात मीडिया से कहते हैं बताया कि हमारे पास 62 बीडीसी सदस्यों का हलफनामा है। जिसमें 25 पुरुष बीडीसी सदस्य हमारे साथ आएं बाकी महिलाएं थी हमने उनको परेशान नहीं करने की नियत से साथ नहीं लाया। लेकिन जिलाधिकारी को तस्दीक कराने के बाद शक्ति प्रदर्शन के दौरान सारे बीडीसी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दूं कि जनपद में रामपुर के बाद मड़ियाहूं दूसरा ब्लॉक होगा जहां अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी शंखनाद ज्योति यादव ने फूंक दिया है। देखना है कि अब जय हिंद यादव 62 बीडीसी सदस्यों को शक्ति प्रदर्शन के दौरान मौजूद करा पाएंगे अथवा बिफल हो जाएंगे।