जौनपुर। खेतासराय नगर के सरवरपुर मोहल्ला में शनिवार की देर शाम एक युवती की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। युवती एक डिग्री कालेज में बीएड अंतिम वर्ष की छात्रा थी।
उक्त मोहल्ले की 21 वर्षीय मिन्ता कुमारी पुत्री लल्लन प्रसाद बिंद सायंकाल किसी काम के लिए घर में बाक्स से पैसा लेने गई थी। इस दौरान विषैले सर्प ने उसे काट लिया। परिजनों को बताया तो परिजन किसी अस्पताल में ले जाने के बजाय नगर के एक होम्योपैथी चिकित्सक के यहां लेकर गये। चिकित्सक के न मिलने पर दूसरी जगह लेकर गये। जहां चिकित्सक ने जवाब दे दिया। परिजन उसे लेकर अन्य डाक्टर और तांत्रिक के पास गये। देर शाम तक हर जगह प्रयास के बाद युवती बच नहीं सकी। देर रात्रि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।