जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के उदियासन गांव के यादव बस्ती में रास्ते पर बरसात का पानी जमा होने से गांव वालों का आना जाना दुर्लभ हो गया है जिससे गांव वालों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ बंशलोचन के घर से अमरनाथ यादव के घर तक 700 मीटर पानी में खड़ा होकर प्रदर्शन किया।
गांव वालो ने बताया कि दिलीप मोदनवाल 2016 से अब तक के ग्राम प्रधान है लेकिन हम लोग इसी सड़े गले पानी में से प्रतिदिन आते जाते है कहने के बाद भी इस रास्ते को बनवा नहीं रहे है। गांव वालों ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर प्रधान द्वारा नहीं बनवाया गया तो हम लोग ग्राम प्रधान के खिलाफ ब्लाक का घेराव बीडीओ के यहां करेगे। इस अवसर पर तहसीलदार, सोना देवी, सूबेदार यादव, जिलेदार यादव, हवलदार, अखिलेश मौर्य, लालजी यादव, गुलाबी देवी, रीता देवी, विमला देवी, शान्ती देवी, सीता देवी, रजवन्त, राजेश, त्रिभुवन कन्नौजिया, राजेन्द्र, हिमांशु यादव, हर्ष यादव, अतुल, रामसागर, रतन यादव, सरिता देवी निशा देवी आदि लोगों ने प्रदर्शन किया।
Home / Latest / जौनपुर। उदियासन गांव में रास्ते पर डूबा पानी, ग्राम प्रधान के खिलाफ गांव वालो ने किया प्रदर्शन।