जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोरों को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने नगर के दादर पुल से दो बाइक पर सवार तीन शातिर चोरों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपितो के पास से तीन मोबाइल, एक तमंचा, नशीला पदार्थ समेत चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद कर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया है।
तहसील मुख्यालय से लगातार एक सप्ताह में चार बाइक चोरी हुई। जिसमें एक लेखपाल की बाइक चोरी का मुकदमा न लिखने के विवाद के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना पर चोरी की दो बाइक पर तीन बाइक चोरों को नगर के दादर पुल पर कोतवाली निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने उपनिरीक्षक व हमराहियों के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितो का नाम पता आरिज पुत्र कलामुद्दीन पुरानी बाजार शाहगंज दूसरा विशाल कुमार पुत्र खेतलराम खरसहन दीदारगंज आजमगढ़ व तीसरा अमित भारती पुत्र जोगेन्दर चौकिया अलीखानपुर जौनपुर बताया। तीनों की तलाशी के दौरान तीन अदद चोरी की मोबाइल एक अदद देशी तमंचा व एक पुड़िया में नशीला पदार्थ समेत तीनों की निशानदेही पर आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद किया। तीनों आरोपितों के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस 379, 411/414 के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को चालान भेज दिया गया। इस दौरान टीम में इंस्पेक्टर अंगद तिवारी, उपनिरीक्षक विजय सिंह गौड़, वरुणेन्द्र राय आदि मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। तीन शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक, मोबाइल, तमंचा नशीला पदार्थ बरामद