जौनपुर। खेतासराय में बारिश के दौरान अधिकांश सड़कें टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी। टूट चुकीं इन सड़कों से लोगों का चलना दूभर गया है। लोग जान जोखिम में डालकर छतिग्रस्त सड़कों पर चलने को मजबूर हैं। इनमें कुछ सड़कें साल भर से टूटते टूटते गड्ढे का रूप ले चुकी हैं। विभाग टूटी सड़कों को मरम्मत करने में उदासीनता बरत रहा है।
मिर्जापुर-अयोध्या हाईवे पर जौनपुर से शाहगंज के बीच सड़क कहीं कहीं टूटकर बड़े बड़े गड्ढे का रूप ले ली है। रात में एक गड्ढे दिखाई न देने पर चार पहिया वाहन इसमें फंसकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा बना खेतासराय-खुटहन मार्ग बनने के दूसरे वर्ष से ही टूटने लगा। आज यह मार्ग गड्ढे में बदल चुका है। इस मार्ग पर चलना दुश्वार हो गया है। जान हथेली पर रखकर लोग इस मार्ग से गुजरते हैं। खुदौली स्थित इंटर कालेज के छात्रों को आने जाने में भारी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। यही हाल गुरैनी-भादों मार्ग और जैगहां-बरंगी लिंक मार्ग का है।