जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात मोबाइल से हुए प्रेम में आकर दो बच्चों की माँ से मिलने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हालाँकि किसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक की जान बचा दिया।
युवक ने बताया कि मार्च माह में एक अंजान काल आया। उसी समय से उसका उक्त महिला से बातचीत शुरू हो गया। उक्त महिला दो बच्चों की माँ है। उसने ही उसको बुलाया था। जब युवक बलिया से गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से आया।उक्त महिला अपने गांव तक मोबाइल पर लोकेशन देती रही। जब वह रात को 11 बजे उसके बताए गांव तक पहुंच गया तब उस महिला ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। गांव में अनजान आदमी को देखकर लोग पूछताछ करने लगे। मामला जानकर उसको कुछ लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को थाने ले आयी।
Home / Latest / जौनपुर। प्रेम प्रपंच में बलिया से दो बच्चों की माँ से मिलने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा।