जौनपुर। मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ भव्य कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. गौरी शंकर त्रिपाठी मुख्य वक्ता केरूप में मौजूद रहे।
पीजी कॉलेज में सोमवार को सैकड़ों छात्रों के बीच में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक दिवस के रूप में विख्यात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं विद्या की देवी सरस्वती के चित्र पर मुख्य वक्ता कॉलेज के पूर्व प्राचार्य गौरी शंकर त्रिपाठी द्वारा पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। जिसके बाद मुख्य वक्ता ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम दो किलो का केक काटा गया।
पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जो मनमोहक रहा।
मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य डॉ. गौरी शंकर त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षक का क्या दायित्व है इसे समझने की जरूरत है। शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के महत्व को जो हमें समझा गए हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता। शिक्षक को हमेशा अपने दायित्व को समझना चाहिए और छात्रों के बीच शिक्षा के परिवेश को बनाए रखना शिक्षक का दायित्व होता है। शिक्षक शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें यही समाज को अनुशासित, संस्कारित एवं प्रगति के दिशा में अग्रसर करेगा।
कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अंजनी पांडेय ने इस अवसर पर शिक्षकों के कर्तव्य और छात्र शिक्षक संबंधों पर प्रकाश डाला। कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. अजय वर्मा ने छात्रों के अनुशासन एवं उसमें शिक्षक की भूमिका को बताया।
कार्यक्रम के समापन पर कालेज के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक ने छात्रों को गुरु शिष्य संबंध के गुर सिखाते हुए “गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागै पाय” दोहे का विस्तार पूर्वक छात्रों का शाब्दिक अर्थ समझाया। उसके बाद सभी गुरुजनों एवं उपस्थित आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में हर्ष ऑटोमोबाइल के मालिक अब्बू भाई ने शिक्षक दिवस पर पहुंचकर अपने गुरुजनों को प्रांगण में उपस्थित समाजसेवियों, पत्रकारों को एक एक चांदी का सिक्का भेंट किया।