जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में एंड्राइड मोबाइल लूटने वाले गिरोह के युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा। भाग रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई किया। धुनाई के बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस को सौंपा पुलिस ने कहा दोनों युवक जेल जाएंगे। गुरुवार को दोनों युवकों को थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने जेल भेज दिया है।
रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में मुख्य सड़क पर स्थानीय निवासी कल्लू कहार अपने कीमती एंड्राइड मोबाइल के साथ बात करते हुए जा रहे थे तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचकर पीछे बैठे युवक ने मोबाइल पर झपट्टा मारते हुए छीनने का प्रयास किया। लेकिन मोबाइल हाथ से छूट गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। जिसके बाद पीड़ित कल्लू कहार जोर जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर दौड़े। जिसके बाद दोनों बाइक पर सवार युवक बाइक घुमाकर रामपुर की तरफ भागने लगे। पीछे पीछे ग्रामीण भी बाइक से लुटेरे युवकों का पीछा किया, जिसे जाकर रामपुर नहर पर पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों युवकों को जमकर तालिबानी सजा देते हुए धुनाई किया। नहर के सड़क पर जो भी सुना मोबाइल चोर पकड़े गए हैं वह पहुंचकर उनकी पिटाई करते रहे। थोड़ी देर बाद किसी ने फोन 112 पुलिस को किया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने दोनों बाइक सवारों को बैठा कर थाने ले गए और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
पिटाई के बाद जब ग्रामीणों ने दोनों लुटेरे चोरों से पूछताछ किया तो एक ने अपना नाम कुंदन सरोज दूसरे ने अपना नाम संजय सरोज बताया। दोनों रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव के निवासी हैं। ग्रामीणों की पिटाई से दोनों ने कबूल किया कि हम मोबाइल चोरी कर रहे थे।
मामले में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि दोनों दोनों युवकों का चालान चोरी में किया जाएगा।