भदोही (30जन.)। जंघई इलाहाबाद रेलवे रुट असवा गांव के पास फाटक संख्या 20/सी के पास टुटी पटरी से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस गुजर गयी ग्रामीण व गेटमैन की सतर्कता से बडा हादसा होने से पहले टाल दिया गया जानकारी होने पर गेटमैन ने लाल झण्डी लगाकर काशी एक्सप्रेस को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचा लिया बाद मे पहुचे गैंगमैनो की टीम फैक्चर को ठीक करने मे जुट गयी इस दौरान काशी एक्सप्रेस घटनास्थल पर व डेमु स्टेशन पर खडी रही |
जंघई इलाहाबाद रेलवे रुट पर असवा गांव के पास असवा गांव निवासी साजन मिश्रा टहल रहा था तभी उसकी नजर टुटी पटरी पर पडी कुछ देर पहले ही ग्वालियर वाराणसी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस निकली थी उसने तत्काल गेटमैन पीयुस आनन्द को सुचना दिया इस बीच 11507 कुर्ला गोरखपुर काशी एक्सप्रेस का आने का समय हो गया था गेट मैन ने तुरन्त लाल झण्डी लगाकर ट्रेन को खडी करा दिया और तुरन्त जंघई स्टेशन मास्टर को सुचना दिया सुचना पर सीनीयर सेक्सन डीएन मिश्रा मौके पर पहुच गये उन्होने गैंग मैन के सहारे टुटी पटरी को मरम्मत कराया तब तक तक काशी एक्सप्रेस फाटक के पास व डेमु स्टेशन पर खडी रही दोनो ट्रेने लगभग आधा घँटा प्रभावित हुई। पीडब्लु आई डीएन मिश्रा ने बताया की टुटी पटरी के फैक्चर को ठीक करके ट्रेन कासन के सहारे चलाई जा रही है शाम तक बेल्डिग होने के बाद कासन हटा दिया जायेगा|
Home / Latest / भदोही। टुटी पटरी से गुजर गयी बुन्देलखण्ड ग्रामीण व गेट मैन की सतर्कता से बची काशी एक्स.