जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में कीमती एंड्राइड मोबाइल लूटने में असफल होकर भाग रहे बाइक सवार युवकों को ग्रामीणों ने रामपुर के नहर पर बाइक समेत पकड़ लिया। जिसके बाद जो पहुंचा वही युवकों की धुनाई लात घुसों से करने लगा। ग्रामीणों द्वारा आरोपियों को तालिबानी सजा मौके पर देने से लोगों की रूहें कांप ऊठी। थोड़ी देर बाद पूछने पर आरोपी युवकों ने अपना नाम कुंदन सरोज और संजय सरोज बताया जो रामपुर थाना क्षेत्र के कटौना गांव का निवासी होना बता रहे थे। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस के नहीं पहुंचने पर दोनों युवकों को बाइक पर बैठाकर थाने ले गए। मामले में बताया जाता है कि गंधौना निवासी कल्लू कहार सड़क पर मोबाइल से बात करते हुए जा रहे थे तभी पीछे से बाइक पर सवार दोनों युवक पहुंचे, पीछे बैठे युवक कुंदन सरोज ने मोबाइल पर हाथ मारा संयोग से मोबाइल आरोपियों के हाथ नहीं लगा और सड़क पर जा गिरा। इसके बाद वह चिल्लाने लगे तो दोनों आरोपी बाइक घुमाकर रामपुर की तरफ भागे। पीछे पीछे कुछ ग्रामीण भी बाइक से दौड़ाकर रामपुर के नहर पर रंगेहाथ पकड़ लिया। जो मोबाइल चोर के विषय में सुना वही मौके पर तालिबानी सजा देने लगा।