जौनपुर। केराकत में शराब के नशे ने बीती रात एक घर उजाड़ दिया। शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की लाठी डंडे से इस कदर पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सबेरे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के हरिजन बस्ती का सुरेश राम नशे का आदी था। बीती रात शराब पीकर घर लौटा तो उसकी पत्नी 27 वर्षीय पूजा ने आपत्ति जताई। जिस पर सुरेश आपा खो बैठा। उसने पूजा को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। जब वह भागने लगी तो उसे दौड़ा कर पीटा। सिर पर चोट लगने से वह दरवाजे से 50 मीटर दूर जाकर गिर गई जहां कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।
सबेरे ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची थानागद्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपी पति सुरेश को एक बगीचे के पास की झाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। मामले में मृतका के भाई अनिल कुमार गौतम ने सुरेश के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। अनिल गौतम वाराणसी जिले के मडुआडीह क्षेत्र का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके बहन की शादी 4 साल पहले हुई थी। मृतका की दो बेटियां हैं। सबसे बड़ी तीन और सबसे छोटी एक साल की है।