जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बीरी समसुद्दीनपुर गाँव में बुधवार को अपनी चार वर्षीय बेटी को गोंद में लेकर मायका जाने के लिए घर से निकली विवाहिता का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। थक हार कर स्वजन थाने में तहरीर दिए है।
गाँव निवासी अंजू देवी पत्नी संजय राजभर अपनी अबोध बेटी को लेकर घर से मायका जाने को कहकर निकली थी। देर रात तक वहाँ नहीं पहुंची तो स्वजन खोजबीन शुरू किए। हर संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। विवाहिता के ससुर फिरतू राम ने थाने में तहरीर देकर किसी अनहोनी घटना की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।