जौनपुर। खेतासराय में जालसाजों ने नगर के एक कपड़ा व्यवसायी के संयुक्त खाते से चार बार में 40 हजार रुपए निकाल लिया। जानकारी होने पर कपड़ा व्यवसाई के होश उड़ गए। उन्होंने ने पुलिस और शाखा प्रबंधक समेत विभागीय उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।
नगर के गोला बाजार मोहल्ला निवासी किशोर कुमार गुप्ता कपड़े का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सारिका गुप्ता के साथ पीएनबी की खेतासराय शाखा में संयुक्त खाता खोल रखा है। 12 अगस्त से 16 अगस्त तक लगातार इनके खाते से 10-10 हजार रुपए जालसाजी करके निकाल लिए गए। 22 अगस्त को कपड़ा व्यवसायी बैंक शाखा से डिटेल निकलवाया तो खाते से 40 हजार निकलने पर हैरत में पड़ गए। डिटेल निकलवाने पर मालुम पड़ा कि 12 अगस्त को 10 हजार निकालने के बाद उसी दिन जालसाजों ने 10 हजार रुपए इनके खाते में जमा कर दिया। फिर 13 अगस्त से 16 अगस्त तक लगातार 10-10 हजार खाते से निकाला गया।
बैंक प्रबंधक से शिकायत करने पर उन्होंने जांच कराई तो राजस्थान से किसी जन सेवा केंद्र के माध्यम अंगूठा लगाकर 40 हजार निकालने का फ्राड सामने आया। भुक्तभोगी बैंक से हुई जालसाजी को बैंक की लापरवाही मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।