जौनपुर। रामपुर थाना के जमालापुर चौकी क्षेत्र स्थित गंधौना मधुपट्टी गांव के जंगल में बुधवार की देर शाम वृद्ध की शव देखे जाने से सनसनी फैल गई। जिसकी पहचान फौजदार गौतम पुत्र गोपी गौतम उम्र करीब 70 वर्ष हुई।
बुधवार की शाम चरवाहों ने खेत में वृद्ध आदमी की शव को देखकर शोर मचाने लगे। अगल बगल के चरवाहे इकट्ठा होकर देखा की एक वृद्ध आदमी का शव खेत में पड़ा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज जमालापुर मयफोर्स पहुंचकर शव का शिनाख्त कराया। और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने बताया की मृतक वृद्ध गांव के ही लोगो के यहा जीवन यापन करता था। मृतक के पास कोई संतान नहीं था।
Home / Latest / जौनपुर। गांव के जंगल में मिला लापता वृद्ध का शव मचा सनसनी, गंधौना मधुपट्टी गांव में मिला शव