जौनपुर। प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल में वन रक्षक परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक एसआई, सिपाहियो व महिला सिपाहियो में से किसी को भी महिला अभ्यार्थी के पकड़े जानें की सूचना एक घंटे से ज्यादा समय तक नही लगी। अंदर अधिकारी जांच करते रहे और अंजान पुलिसकर्मी बाहर आराम से कुर्सी पर बातचीत में मशगूल रहे। पत्रकारो ने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों से पूछा तो सभी ने अनभिज्ञता जताई। जब पत्रकार अंदर पुछताछ करने लगे। तब तक गौराबादशापुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पहुंच गए।
मामले की जानकारी लगते ही बाहर ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने स्कूल प्रशासन को जमकर लताड़ लगाईं। कहा जब हम ड्यूटी पर तैनात हैं तो इस मामले की जानकारी हमे क्यों नही दी गई। स्कूल प्रशासन ने गलती स्वीकार किया। तब जाकर पुलिसकर्मी शांत हुए, फिर अंदर जाकर जानकार ली।
Home / Latest / जौनपुर। बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिकर्मी आराम फरमाते रहे और अंदर नकलची जांच में पकड़े जाते रहे।