जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सेवईनाला-जफराबाद मार्ग पर किरतापुर गांव के पास क्षतिग्रस्त व जर्जर गड्ढे युक्त मार्ग को राहगीरों की समस्याओ को देखते हुए ग्राम प्रधान ने इट के टुकड़े व राबिश डलवाकर ठीक करवा दिया। जिससे आने जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।
सेवईनाला- जफराबाद मार्ग पर किरतापुर गांव के पास लगभग 35 मीटर सड़क एकदम क्षतिग्रस्त व गड्ढे युक्त हो गई थी। आने जाने वाले राहगीर व मोटर साइकिल चालक हर गिरकर चोटिल हो रहे थे। ग्रामीणों ने उक्त जर्जर व गड्ढे युक्त सड़क को अस्थाई रूप से ठीक करवाने का आग्रह ग्राम प्रधान किरतापुर विनोद यादव से किया। जिस पर ग्राम प्रधान विनोद यादव ने अपने निजी खर्चे से उक्त जर्जर व गड्ढे युक्त सड़क पर इट के टुकड़े व राबिश डलवाकर ठीक करवा दिया। ग्राम प्रधान द्वारा इतना करवा दिए जाने से अब आने जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को काफी राहत हो रही है। वही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान विनोद यादव के इस कार्य की प्रशंशा कर रहे है।
Home / Latest / जौनपुर। क्षतिग्रस्त मार्ग को प्रधान ने निजी खर्च से ईंट के टुकड़े व राबिश से करवाया मरम्मत।