जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के लखनपुर गांव में गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दिया है।
मृतका के चचेरे भाई सुरेश गौतम निवासी पितंबरपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी चचेरी बहन सोनी 23 वर्ष की शादी दो वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के भौरास गांव निवासी शिवपूजन गौतम पुत्र नन्हे लाल गौतम के साथ हुई थी। पिता ने दहेज के रूप में बाइक, 50 हजार नगद, सोने की चैन व अंगूठी सहित गृहस्थी का सारा सामान दिया था। आरोप है कि मृतका के जेठ जेठानी व पति द्वारा एक लाख दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को बराबर प्रताड़ित किया जा रहा था, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
मृतका का भाई सुरेश ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को गुरुवार को उसके ससुरालियों ने मार कर फांसी पर लटका दिया। घटना की सूचना शाम 3:00 बजे के लगभग मिलते ही मौके पर पहुंचा तो वहां उसे बताया गया कि उसकी बहन ने फांसी लगा लिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।