लखनऊ। समूचे देश में 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने के लिए सरकारी छुट्टी 18 अगस्त को किया गया था। लेकिन योगी सरकार ने हिंदू पंचांग को देखते हुए अब यह छुट्टी 18 के बजाय 19 अगस्त को कर दिया है।
यानी उत्तर प्रदेश में आप गुरुवार की जगह शुक्रवार 19 अगस्त को श्री जन्माष्टमी की छुट्टी पर रहेगी।
19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की अवकाश घोषित करने से श्री कृष्ण भक्तों में खुशी की लहर है।