Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मित्र ने मित्र को ही लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जौनपुर। मित्र ने मित्र को ही लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में भदोही के राजमिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। राजमिस्त्री मड़ियाहूं में अपने एक मित्र के घर पर आया था। जहां रात में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद मित्र और राजमिस्त्री के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में लाठी डंडा लोहे की राड से राजमिस्त्री की जमकर पिटाई की गई। जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 नंबर की पुलिस ने उसे घायल अवस्था में मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसकी मौत होना बताया।


संत रविदास नगर भदोही जनपद नई बाजार जाहिदपुर निवासी दीपन गौतम का 50 वर्षीय पुत्र रामनरेश मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में अपने मित्र विनोद गौतम के यहां आया था। राम नरेश गौतम राजमिस्त्री का कार्य करता था।


बताते हैं कि बीती रात एक बजे रामनरेश गौतम और विनोद गौतम के बीच खाने पीने के बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि पट्टर गौतम का बेटा विनोद उसे लाठियों से इतना पिटाई किया कि वह गंभीर हालत में लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को रात में दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजमिस्त्री की हालत गंभीर देखते हुए उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं इलाज के लिए ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही राजमिस्त्री की मौत होना बताया।

जिसके बाद मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने रात में ही गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी किया और पूछताछ के लिए ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को कोतवाली लाया। उसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। पुलिस की सूचना पर मृतक के पुत्र अनिल कुमार गौतम ने मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है पुलिस तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।


घटना के संबंध में मृतक का पुत्र अनिल कुमार गौतम अपनी तहरीर में बताया है कि हमारे पिता रामनरेश 15 अगस्त को कोल्हुमऊ रिश्तेदारी गए थे जहां से 16 अगस्त को लौट कर मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित अपने मित्र पट्टर गौतम के पुत्र विनोद से मिलने के लिए पहुंचे, जहां वह रात में रुके थे। रात में ही हमारे गांव के कमलेश कुमार की ससुराल जमुना में है उन्होंने बताया कि तुम्हारे पिता को विनोद कुमार एवं उनके पिता पट्टर गौतम और उनकी माता गीता देवी बहन सोनी देवी ने झूठा आरोप लगाकर लाठी डंडा एवं लोहे की राड से जमकर पिटाई किया है। सूचना पर 108 नंबर पुलिस ने पहुंचकर तुम्हारे पिता को सीएचसी मड़ियाहूं में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।
मृतक के पांच पुत्र अनिल, सुनील, विजय, अजय, मनोज हैं। इसके अलावा उनकी दो बेटी रंजू देवी, सुनीता देवी हैं। किसी की भी मृतक शादी विवाह नहीं कर पाया था। जिसके कारण मृतक की पत्नी उषा देवी कोतवाली परिसर में दहाड़े मार कर रो रही थी कि किसी का भी शादी कर दिए होते तब भगवान उन्हें उठाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!