जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव पर द्वारिका आईटी माल के तत्वाधान में तिरंगा महोत्सव व्यापारी सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ शुभान् हॉस्पिटल के प्रांगण में मनाया गया। इस मौके पर सुर साम्राज्ञी गीतांजलि मौर्य ने अपने सुरों की छटा बिखेरी। इसके अलावा गीतकार डॉ वकार साहब और रामिस दिलावरपुरी ने भी अपने शायराना गीत एवं गजल पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
द्वारिका आईटी माल की तरफ से मड़ियाहूं नगर में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा महोत्सव व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मड़ियाहूं के विधायक डॉ आर के पटेल रहे।इसके अलावा विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल, कोतवाली प्रभारी किशोर कुमार चौबे, वरिष्ठ समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी, प्रो. डॉ. एस.के. पाठक रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के चित्र पर नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया।
दीप प्रज्वलन के बाद अंतरराष्ट्रीय गायिका गीतांजलि मौर्या एवं डॉ वकार साहब एवं रामीस दिलावरपुरी ने स्वागत गीत पेश किया।
जिसके बाद मड़ियाहूं के विधायक डॉ आर के पटेल के पहुंचने पर कार्यक्रम के आयोजक इं. रणजीत मौर्या ने बुके देकर उनका सम्मान किया। उसके बाद शुभान् हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रेमजी पांडेय ने विधायक को अंगवस्त्रम पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान बढ़ाया।
फिर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाल किशोर कुमार चौबे, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
व्यापारी सम्मान समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर रिटायर्ड वरिष्ठ एनम कांति राय को मेंमोटो एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट सेवा दे रहे डॉ अविनाश राय “नायडू” को सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। इसके अलावा चिकित्सा जगत के शूभान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. प्रेमजी पांडेय को रंणजीत मौर्या ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
व्यापारी सम्मान पत्र के दौरान आरके आटो मोबाइल, शुभम टेलीकॉम, द्वारिका सीड्स, जनता टेंट हाउस, के के प्लाईवुड, हिंदुस्तान साइकिल, लाबेला स्टूडियो, रमाशंकर चौरसिया, मनोज चौरसिया, कोहिनूर टेंट हाउस समेत 50 से अधिक व्यापारियों को समाज में अपना व्यापारिक प्रतिष्ठान को बनाएं रखने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मड़ियाहूं तहसील के नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह के हाथों सम्मान पत्र दिया गया।
तहसील क्षेत्र में अखबार एवं यूट्यूब चैनल के द्वारा घटनाओं को सचित्र एवं वीडियो के माध्यम से सच्ची घटनाओं को समाज में दिखाने एवं पढ़ाने में अपना योगदान देने के लिए 15 से अधिक पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर आयोजक रंणजीत मौर्या, नगर अध्यक्ष रुखसाना कमाल फारुकी ने सम्मान पत्र से सम्मानित किया। जिसमें रवि केशरी, मनोज गुप्ता, मो. आरिफ खान, राजेश पांडेय, राहुल यादव, अभिषेक पटेल, अभिषेक मौर्या, सुनील सिंह, आशीष कुमार मौर्या, कपिल सिंह, अभिषेक तिवारी, नवनीत सिंह, शिवम पांडेय, फिरोज खान, रामसूरत राजभर, रोहित पटेल, मुकेश चंद्र मोदनवाल आदि पत्रकार रहे।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए विधायक डॉ. आरके पटेल ने कहा कि ऐसा आयोजन मड़ियाहूं में पहली बार हुआ है जो व्यापारियों को सम्मानित किया गया। अमृत महोत्सव के बेला पर व्यापारियों का सम्मान अपने में एक अलग छटा बिखेर रही है। उन्होंने कहा कि देश के चौथे स्तंभ को भी सम्मानित करने का जो काम किया गया है। वह द्वारिका आईटी माल के डायरेक्टर रणजीत मौर्या की जितनी तारीफ की जाए कम है।
तिरंगा महोत्सव को खुशनुमा बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गायिका गीतांजलि मौर्या के द्वारा रात्रि 10 बजे तक एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर लोगों को बांधे रखा। इस दौरान रामीस दिलावरपूरी एवं डॉ वकार साहब गीतकार ने भी अपने गीतों की समां बांधा तो उपस्थित व्यापारियों ने तालियां बजाकर उनका जमकर स्वागत किया।
अंत में नगर पंचायत रुखसाना कमाल ने आए हुए व्यापारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। और कहा कि ऐसे आयोजनों से व्यापारियों का मान सम्मान हमेशा बढ़ता रहेगा और उन्हें अपने ही नगर में सम्मान मिलता रहेगा।
इस मौके पर व्यापारियों के अलावा मड़ियाहूं मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, विमान पत्तन सलाहकार समिति के सदस्य चंद्र प्रकाश सिंह “पप्पू”अपना दल एस पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी, विकास मौर्य, राहुल यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।