जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर 75 में अमृत महोत्सव पर तिरंगा सम्मान एवं व्यापारी उत्सव का आयोजन द्वारिका आईटी माल के सौजन्य से 15 अगस्त शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक आयोजित है। यह उत्सव मड़ियाहूं नगर के जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास द्वारिका आईटी माल के प्रतिष्ठान पर होगा।
इस उत्सव में 75 वें अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नगर के व्यापार में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्मानित व्यापारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान मड़ियाहूं तहसील के उपजिलाधिकारी श्रीमती अर्चना ओझा के हाथों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा तिरंगा सम्मान उत्सव में शिरकत करने वाले अतिथियों को भी आयोजक मंडल द्वारा सम्मानित करने का आयोजन है।
इस कार्यक्रम में मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज, मड़ियाहूं के विधायक डॉक्टर आरके पटेल, पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष मड़ियाहूं रुकसाना कमाल, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार, मड़ियाहूं तहसीलदार राम सुधार, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह, विमानपत्तन सलाहकार समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सिंह “पप्पू” मड़ियाहूं मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे।
मड़ियाहूं नगर में दशकों से अपनी पारिवारिक सेवा दे रही रिटायर्ड वरिष्ठ एनम डा. कांति राय को विशिष्ट सम्मान से नवाजा जाएगा।
तिरंगा सम्मान एवं व्यापारी उत्सव को मड़ियाहूं नगर पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी कमाल फारुकी एवं द्वारिका आईटी माल के प्रबंधक सफल बिजनेसमैन इंजीनियर रंजीत मौर्या के द्वारा आयोजित है।
कार्यक्रम में मड़ियाहूं के पत्रकारों को भी सम्मान पत्र देकर आयोजक मंडल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाराणसी के सुर सम्राज्ञी गीतांजलि मौर्य अपनी जादुई आवाज की छटा बिखेरेगी।