Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी में अमृत सरोवर तालाब के लिए जमीन की तलाश शुरू, 6 गावों में निर्माण शुरू

जौनपुर। बरसठी में अमृत सरोवर तालाब के लिए जमीन की तलाश शुरू, 6 गावों में निर्माण शुरू

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के बरसठी विकासखंड के गांव में जल स्तर नीचे जाने से भारत सरकार चिंतित हो गई है। अब क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कोटे के माध्यम से जल संचय करने और जलस्रोतो को ऊपर उठाने के लिए अमृत सरोवर तालाब को बनवाने की योजना है। तालाब की सुंदरीकरण कर पर्यटक के रूप में विकसित करने का भी सरकार की मन्सा बताई जा रही है। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए बरसठी ब्लॉक में 6 अमृत सरोवर तालाब को आवंटित किया गया है। 15 और तालाबों के जमीन की तलाश ब्लॉक की तकनीकी सहायक के माध्यम से कराया जा रहा है।

फोटो- मनौरा में भूमि की तलाश करते तकनीकी सहायक विरेंद्र पटेल की टीम

प्रधानमंत्री के द्वारा गांव में जल स्रोतों को बढ़ाने के लिए अमृत सरोवर तालाब बनाने की योजना क्षेत्र पंचायत प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से लाया गया है। जिसको धरती पर मूर्त रूप देने के लिए बरसठी ब्लॉक में तेजी के साथ कार्य शुरू है। अब तक छः तालाबों पर कार्य शुरू हो गया है। जिसमें दतांव, बनकट, कांटी, हरिद्वारी, पौहा, राजापुर है। जबकि 15 और अमृत सरोवर तालाब के जमीन की तलाश ब्लॉक के तकनीकी सहायक बिरेंद्र कुमार पटेल तेजी के साथ कर रहे हैं।
ब्लॉक के मनौरा गांव में बुधवार की सुबह तकनीकी सहायक विरेंद्र कुमार पटेल ने अमृत सरोवर तालाब बनाने के लिए जमीन की जांच किया। तकनीकी सहायक ने बताया कि यह तालाब 3 मीटर गहराई लिए रहेगा। जिसमें 10 हजार लीटर पानी संरक्षण करने की सुविधा होगी। यह तालाब 20 से 30 लाख रुपए की अनुमानित लागत से बनने की संभावना है।लेकिन अभी तक कोई स्टीमेट नहीं बना है। अभी जमीन की तलाश युद्ध स्तर पर प्रत्येक गांव में हो रही है। उसके बाद उसके लागत के लिए इस्टीमेट बनाया जाएगा।
इस तालाब की खासियत रहेगी कि इसे जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई किया जाएगा। उसके बाद उसके अंदर जो भी मेड़बंदी किया जाएगा उसे मजदूरों द्वारा कराकर मनरेगा से भुगतान कराई जाएगी। तालाब की खुदाई के बाद इसको सुंदरीकरण करने के लिए बैठने के लिए बेंच, स्ट्रीट लाइट, चारों तरफ इंटरलॉकिंग द्वारा पटरी बनाकर वृक्षारोपण कराया जाएगा और इसे पर्यटन के रूप में भारत सरकार द्वारा विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनौरा, वाजिदपुर ग्राम सभा में भी कार्य शीघ्र शुरू होगा।
अमृत सरोवर तालाब को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह द्वारा भन्नौर गांव में दिया गया है। मंगलवार की अपराहन पूर्व जिलापंचयात सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी के हाथों भूमिपूजन कराया गया। मौके पर वर्तमान जिलापंचायत सदस्य बसन्त लाल पटेल ने नारियल तोड़ कर पूजा किया। यह तालाब 34 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी।
इस तालाब पर बेहतर सुविधा देने के लिए तालाब के चारो तरफ रेलिंग, सीढिया, इंटरलॉकिंग, झंडा रोहण के लिए फ्लैग बोर्ड, सोलर लाइट की व्यवस्था दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान विपिन सिंह, जिलापंचायत जे ई मनोज कुमार यादव, ठेकेदार वशिष्ट सिंह, बीडीसी शुभम तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!