जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धानापुर में नटवा बरम बाबा के स्थान पर लगा सोलर लाइट मछलीशहर के सासंद माननीय बीपी सरोज मछलीशाहर के कर कमलों द्वारा सोलर लाइट दिया गया।
अशोक कुमार सैनी “एडवोकेट” के द्वारा सोलर लाइट का प्रस्ताव भेजा गया था। विशेष संज्ञान में लेते हुए सांसद श्री सरोज सोलर लाइट लगवाने का काम किया सोलर लाइट लगने से ग्रामीणों में हर्ष है और सांसद बीपी सरोज को लोगों ने बधाई दिया। इस मौके पर अशोक सैनी , साहब लाल सैनी, गणेश सैनी , बड़ेलाल गौतम, जमुना गौतम , आदि लोग मौजूद रहे।
माननीय सांसद श्री बी पी सरोज जी के द्वारा क्षेत्र में शौर्य उर्जा की लाइट बहुत ही तेजी से लगाई जा रही है बरेठी भाजपा मंडल मंत्री चन्द्र शेखर सिंह के घर पर सहित ढेरों लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है मै माननीय सांसद जी को अपने क्षेत्र के तरफ से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ।